माँ दुर्गा जी पर 20+ शायरी (Maa Durga Ji Shayari)
माँ दुर्गा जी पर 20+ शायरी (Maa Durga Ji Shayari)
माँ दुर्गा जी की महिमा पर आधारित शायरी
माँ तेरी कृपा से चलता है कारवां,
तेरा नाम जपते ही सुलझता है हर जहाँ।
संकट को हरती हो माँ दुर्गे की मूरत,
तेरा आशीर्वाद मिले तो सब कुछ बने आसान।जो न सुलझ पाए वो ममता से हल कर देती,
माँ दुर्गा हर पीड़ा को पल में खत्म कर देती।
तेरे चरणों में मिल जाए जीवन की राह,
तेरी भक्ति से हर घाव का हो जाता है इलाज।दुष्टों का संहार करने वाली,
भक्तों की हर आस पूरी करने वाली।
जय हो माँ दुर्गा तेरी महिमा अपरंपार,
तेरे दर पर सर झुके, यही जीवन का सार।माँ दुर्गा की शक्ति अपरमपार,
भक्तों को देती है वो अनमोल उपहार।
जो भी दिल से उसका नाम पुकारे,
उसकी नैया पार लगाए माँ के दरबार।सिंह पर सवार होकर जब तू आई,
अधर्मियों की सेना पल में हो गई पराई।
माँ दुर्गा तेरा आशीर्वाद साथ रहे,
जीवन की हर कठिनाई आसान हो जाए।
नवरात्रि पर माँ दुर्गा की शायरी
माँ दुर्गा का सुमिरन करूँ हर पहर,
भक्तों की बिगड़ी बना देती पलभर।
संकट जो भी हो, माँ से सुलझे सारे,
उसकी कृपा से खुशहाली के फूल खिले न्यारे।संकटों में जो साहस दिलाए,
माँ दुर्गा वही तो कहलाए।
जिनके नाम से ही हर चिंता मिट जाए,
जय हो माँ दुर्गा, जय हो तेरी महिमा अपरमपार।तेरे बिन दुनिया सूनी लगे,
माँ तुझसे ही जीवन में रंग भरे।
जब भी मन हो उदास या हो चिंता,
तेरी शरण में आते ही सब कुछ बने सरल।माँ दुर्गा के चरणों में जो शीश झुकाता है,
उसकी हर मुराद पल में पूरी हो जाती है।
तेरा आशीर्वाद सदा मेरे साथ रहे,
माँ दुर्गा तुझसे ही जीवन में सुकून मिले।दया और करुणा की मूरत है माँ दुर्गा,
तेरा रूप है सबसे महान।
जो भी सच्चे दिल से तुझे पुकारे,
माँ करती है उसके सारे दुःख दूर।
माँ दुर्गा के लिए भक्ति शायरी
तेरे चरणों में सुख-शांति का वास है,
हर संकट में माँ तेरा ही आसरा खास है।
दिल से पुकारूं तुझे हर दिन,
माँ दुर्गा तेरे बिना कोई सहारा नहीं।जब जब कष्ट में बुलाया है तुझे,
तूने आकर हर संकट हराया है।
माँ दुर्गा तेरी ममता अनमोल है,
तेरे आशीर्वाद से ही जीवन का हर सवाल हल है।आओ झुकाएं सिर माँ के चरणों में,
माँ दुर्गा की कृपा बनी रहे सदा जीवन में।
जो भी दिल से उसका नाम पुकारे,
माँ उसका हर दुख-दर्द पल में हरे।माँ दुर्गा की शक्ति से चलता संसार,
भक्तों को मिलता माँ का अनमोल प्यार।
तेरे चरणों में मिलती है शांति और सुकून,
माँ दुर्गा तू ही है मेरे जीवन की धुन।माँ दुर्गा की मूरत, है सबसे पावन,
माँ की ममता है सबसे महान।
भक्तों का जो करती तू उद्धार,
तेरे चरणों में मिल जाता जीवन का सार।
माँ दुर्गा की महिमा का गुणगान
नवरात्र में जब मां का व्रत रखा,
हर मन ने खुशी का अनुभव किया।
जो मां के भजनों में रम जाए,
उसका जीवन सफल हो जाए।दुर्गा मां की महिमा निराली,
उनके बिना जीवन अधूरा है खाली।
जो मां की आराधना करता है प्रेम से,
उसका जीवन हो जाता है सफल सहज से।मां दुर्गा के आशीर्वाद की छांव में,
सारा संसार सदा मुस्काए।
उनके चरणों में जो भी शीश झुकाए,
दुख और संताप सब दूर हो जाएं।मां दुर्गा शक्ति की देवी,
जो देती हैं हमें सही मार्ग की पेढ़ी।
उनकी मूरत है अनंत,
जो भी उनका नाम ले, दुखों का हो अंत।मां दुर्गा का स्मरण हर दिल में हो,
उनके आशीर्वाद से हर विपदा टल जाए।
जो मां के चरणों में शीश झुकाए,
उसका हर सपना पूरा हो जाए।दया की मूरत, शक्ति की देवी,
मां दुर्गा हैं सबकी रखवाली।
जो भी मां की शरण में आए,
उसका जीवन धन्य हो जाए।मां दुर्गा के नाम की महिमा,
हर दिल को देती है शांति की निधि।
जो भी मां के दरबार में आकर झुके,
उसका जीवन सदा ही खुशहाल रहे।
यह शायरियाँ माँ दुर्गा की शक्ति, उनकी कृपा और भक्तों के प्रति उनकी ममता को समर्पित हैं। इन्हें नवरात्रि और माँ दुर्गा की आराधना के शुभ अवसर पर साझा करें और माँ के प्रति अपनी भक्ति प्रकट करें।
Comments
Post a Comment