Mata Rani Latest Shayari, Status, and Quotes | माता रानी नवीनतम शायरी, स्थिति, और उद्धरण

Mata Rani Latest Shayari, Status, and Quotes

माता रानी की अनमोल शायरी


बसे हो प्रभु तुम इस
जहां के कण कण में
तुम्हारी भक्ति से
जगती है अलख
कुछ करने की
जन जन में..

मिलते हैं हज़ारों से,
पर एक है जो हमेशा याद आता है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां यह बंदा सुकून पाता है..

माँ दुर्गा के दर पर आया है जो,
कोई न कोई वर पाया है वो..

माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं..

ज़िंदगी गर दोराहे से गुजरती है,
वो चौखट ही है तेरी माँ, जहां यह दिल सुकून पाता है..


माँ दुर्गा की भक्ति पर स्टेटस

माँ के दरबार जायेंगे,
माँ के चरणों में शीश झुकायेंगे,
माँ को अपना दुःख सुनायेंगे,
माँ का आशीर्वाद पायेंगे.

माँ तेरे दरबार में आया हूँ,
मेरे गुनाहों को माफ़ कर देना,
इस तेरे भक्त से बहुत भूल हुई है
ईमानदारी के रास्तें पर चलू
ऐसे मेरे दिल को साफ कर देना..

जीवन में जब संकट आता हैं,
अपने साथ नहीं हो तो जी घबराता हैं
माँ की भक्ति में दुःख का पता नहीं चलता
कुछ दिन में सुख का फूल खिल जाता है.


Maa Durga Shayari in Hindi

मेरे दिल में आज क्या है
माँ कहो तो मैं सुना दूँ
माँ तुझे देखता रहूं मैं
तेरी सेवा में जीवन बिता दूँ..

आते जाते जो मिलता है
अपना लगता है
माँ के ख़यालों में रहते हैं जब से
जीवन स्वर्ग सा लगता है..

कैसे कहूँ की जी नहीं सकता
माँ तेरी कृपा बिना
मेरा जीवन जीवन नहीं
माँ तेरी श्रद्धा बिना..


नवरात्रि शायरी (Navratri Mata Shayari)

नवरात्रि का त्यौहार जब भी आता हैं,
माँ की भक्ति में दिल डूब जाता हैं.

माँ दुर्गा की अर्चना का पर्व हैं,
नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
माँ का आशीर्वाद पाने का पर्व हैं,
हृदय में भक्ति जगाने का पर्व हैं..

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है,
सबके दिलों को मरहम मिलता है,
जो भी जाता है मां के द्वार,
कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता है..

सजा है दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना है नवरात्रि का त्योहार आया है,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्कराई है..


Jai Mata Di Shayari in Hindi

लाल रंगों से सजा माँ का दरबार है,
इसे देखकर हर्षित सारा संसार है.

लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है,
हे माँ दुर्गे!
एक तेरा ही दर है
जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला.

माँ की भक्ति में,
शांति का सुरूर मिलता है,
जो माँ के दरबार आता है
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है.

जिसका हमको था इंतजार,
आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार,
माता रानी सबके घर आ गई..

सिंह पर सवार होकर जब माता रानी आती हैं,
सबके हृदय में ख़ुशियों की लहर दौड़ जाती है.


Maa Durga Status in Hindi

क़िस्से कहानी बन जाएंगे हम भी कभी,
रहमत है तेरी माँ
पास होती है तू
तो जीने में जुनून आता है..

तेरा आशीर्वाद मिला जो माँ,
तो नहीं रही कोई हसरत अधूरी..

जननी है वो, तो वो ही काली,
सुनती सबकी फरियाद,
दर पे उसके ना रहता
किसी का दामन खाली..

बहुत दूर अभी जाना है,
पर चिंता नहीं चिंतन का
दामन थामा है,
क्योंकि माँ ने मेरी
मुझे अपना माना है..

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बने उस माता के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ायें श्रद्धा के फूल..

संभालती भी तुम हो,
संवारती भी तुम हो,
ज़िंदगी को मेरी
पटरी पे लाने वाली भी तुम हो..

Comments

Popular posts from this blog

माँ दुर्गा जी पर 20+ शायरी (Maa Durga Ji Shayari)

माता रानी शायरी: नई, बेस्ट और खूबसूरत इमेजेस के साथ | Mata Rani Shayari: New, best and with beautiful images