माता रानी शायरी: नई, बेस्ट और खूबसूरत इमेजेस के साथ | Mata Rani Shayari: New, best and with beautiful images
माता रानी शायरी: नई, बेस्ट और खूबसूरत इमेजेस के साथ
माँ की ज्योति से नूर मिलता है,
सब के दिलों को सुरूर मिलता है।
जो भी जाता है माँ के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
माता रानी की महिमा को शब्दों में बयान करना आसान नहीं है। माँ के भक्त उनकी स्तुति में दिल से शायरी और गीत गाते हैं। यहाँ प्रस्तुत हैं कुछ बेहतरीन और नई माता रानी शायरी जिनसे आप अपने दिल की भक्ति को और भी बेहतर तरीके से व्यक्त कर सकते हैं।
Mata Rani Shayari in Hindi
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ।
चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊ,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।सर्व मंगल मांगल्ये,
शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी,
नारायणी नमोस्तुते।माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो।
गणेश का निवास हो,
और माता रानी के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
माता रानी शायरी व्हाट्सएप के लिए
सारी रात माँ के गुण गायें,
माँ का ही नाम जपें।
माँ में ही खो जाएँ,
जय माता दी।बिन बुलाए भी जहाँ,
जाने को जी चाहता है।
वो चौखट ही है तेरी माँ,
जहाँ यह बंदा सुकून पाता है।ज़िन्दगी गर दोराहे से गुजरती है,
वो चौखट ही है तेरी माँ,
जहाँ यह दिल सुकून पाता है।
Mata Rani Shayari for Facebook
किस्से कहानी बन जाएंगे हम भी कभी,
रहमत है तेरी माँ,
पास होती है तू,
तो जीने में जुनून आता है।सोचा करता था माँ,
तेरी कृपा बिना कैसे ज़रूरतें होंगी पूरी।
तेरा आशीर्वाद मिला जो माँ,
तो नहीं रही कोई हसरत अधूरी।बहुत दूर अभी जाना है,
पर चिंता नहीं चिंतन का दामन थामा है।
क्योंकि माँ ने मेरी,
मुझे अपना माना है।
Latest Mata Rani Shayari with Images
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है।
सजा लो दरबार, माँ अम्बे आने वाली हैं।
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमों की आहट से गूँज उठेगा आँगन।कैसे कहूँ की जी नहीं सकता, माँ तेरी कृपा बिना।
मेरा जीवन जीवन नहीं, माँ तेरी श्रद्धा बिना।लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है,
हे माँ दुर्गे!
एक तेरा ही दर है,
जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला।
माता रानी शायरी
मुद्दतों से चाहत थी मेरी,
तेरे चरणों में जगह पाने की।
माँ के गीत गुनगुनाने की,
तेरे आशीर्वाद से जीवन सँवारने की।सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में।
बने उस माता के चरणों की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाएँ श्रद्धा के फूल।
Comments
Post a Comment