Durga Puja Shayari in Hindi | दुर्गा पूजा विशेष इन हिंदी

दुर्गा पूजा विशेष इन हिंदी (Durga Puja Wishes in Hindi)



Durga Puja Shayari in Hindi

  1. मेरी माँ है तो दुनिया है प्यारी, प्यारी।
    उससे ही तो खुशियां सारी।
    हर पल उसका आशीर्वाद मिले,
    जीवन में कभी ना कोई दुख खिले।

  2. मां दुर्गा का है रूप विकराल,
    पर भक्तों के लिए है ममता की मिसाल।
    जो सच्चे दिल से मां को पुकारे,
    दुर्गा मां देती हर दुख से निकाल।

  3. मेरी दुर्गा मां का प्यार, सबसे महान,
    उसके बिना हर खुशी है बेमान।
    वो है तो इस दुनिया में सब कुछ संभव है,
    दुर्गा के बिना जीवन अधूरा है।

  4. मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
    मां के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।
    एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती,
    एक मां है जो बिन बोले सब समझ जाती।
    Happy Durga Puja 2025


दुर्गा पूजा कोट्स इन हिंदी (Durga Puja Quotes in Hindi)

  1. मां दुर्गा में तेरी दुआओं का असर देखता हूं,
    मैं चलते हुए हर सफर देखता हूं।
    तू पास नहीं होती फिर भी,
    तेरे आर्शिवाद का असर मैं हर पहर देखता हूं।

  2. है मेरी मां वो मज़बूत दीवार,
    जिसके पीछे हमारा संसार।
    हर कदम पर देती हैं साथ,
    जीवन के सफर में हर कदम पर है उनका हाथ।

  3. सबसे पहले आपकी पूजा करें,
    फिर होगा बाकी काम।
    आ गया शुभ दिन,
    मैं आपके चरणों में करता हूं प्रणाम।
    हैप्पी दुर्गा नवमी 2025


दुर्गा पूजा मैसेज इन हिंदी (Durga Puja Message in Hindi)

  1. मां दुर्गा का दिल है सच्चा प्यारा,
    उससे बढ़कर नहीं कोई सितारा।
    उसकी ममता में है जन्नत छुपी,
    मां के बिना मेरा नहीं कोई सहारा।

  2. मेरी माता है वो छाओं घनी,
    सूरज से भी तेज धनी।
    मेरे हर दर्द में रहती है साथ,
    दिल से समझती हर अर्थ ।

  3. वह जननी है, वह कालिका है जिसके दरबार में कोई नहीं छूटता,
    वो हैं मां दुर्गा।

Comments

Popular posts from this blog

माँ दुर्गा जी पर 20+ शायरी (Maa Durga Ji Shayari)

माता रानी शायरी: नई, बेस्ट और खूबसूरत इमेजेस के साथ | Mata Rani Shayari: New, best and with beautiful images

Mata Rani Latest Shayari, Status, and Quotes | माता रानी नवीनतम शायरी, स्थिति, और उद्धरण