नवरात्रि शायरी (Navratri Shayari 2025)

नवरात्रि शायरी (Navratri Shayari 2025)

  1. मां की भक्ति में डूबा है सारा संसार
    मां की महिमा का नहीं है कोई पार
    अपने भक्तों पर मां करती हैं महिमा अपरंपार
    हे मां! तेरी जय हो बारम्बार
    हैप्पी नवरात्रि 2025!


Navratri Shayari in Hindi

  1. चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां
    मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
    द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात
    आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
    सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं

  2. सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
    नवरात्रि में हर दिन रहे खुशियां अपार
    इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
    हंसी-खुशी स्वागत करें मां दुर्गे को हम
    नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!


Navratri 2025 Wishes and Shayari

  1. मां का पर्व आता है,
    हजारों खुशियां लाता है,
    इस बार मां आपको वो सब दे,
    जो आपका दिल चाहता है।

  2. हर पल खुशी कदम चूमे
    नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमे
    हो न कभी आपका दुख से सामना
    हैप्पी नवरात्रि 2025!


Happy Navratri Shayari

  1. हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
    होकर अबकी बार घोड़े पर सवार माता रानी आ गई
    होगी अब मन की हर मुराद पूरी
    भरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई,
    प्रेम से बोलो जय माता दी।


मां दुर्गा शायरी (Maa Durga Shayari)

  1. जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
    कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
    करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
    कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी
    हैप्पी नवरात्रि 2025 !

  2. मां दुर्गा आई आपके द्वार
    करके 16 श्रृंगार,
    आपके जीवन में न आए कभी हार
    हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार
    हैप्पी नवरात्रि 2025 !

  3. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
    हर्षित हुआ मन पुलकित हुआ संसार
    नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
    इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ

  4. देवी मां के कदम आपके घर में आएं,
    आप खुशी से नहाएं
    परेशानियां आपसे आंखें चुराए
    हैप्पी नवरात्रि 2025 !


Navratri Special Shayari in Hindi

  1. मां शक्ति का वास हो,
    संकटों का नाश हो,
    हर घर में सुख-शांति का वास हो,
    नवरात्रि का पर्व सबके लिए खास हो
    हैप्पी नवरात्रि 2025

  2. लाल रंग से सजा मां का दरबार,
    आनंदित हुआ मन महक हुआ संसार,
    अपने पावन दमों से मां आए आपके द्वार,
    मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये त्योहार।


Navratri Shayari to Share with Family

  1. मां करती सबका उद्धार है
    मां करती सबकी बेड़ा पार है,
    मां करती सबका उद्धार है,
    मां सबके कष्टों को हरती है,
    मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है।
    हैप्पी नवरात्रि 2025

  2. सारा जहां है जिसकी शरण में,
    नमन है उस मां के चरण में,
    हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
    आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!
    नवरात्रि की शुभकामनाएं


Happy Navratri 2025

  1. लाल रंग से सजा मां का दरबार,
    आनंदित हुआ मन महक हुआ संसार,
    अपने पावन कदमों से मां आए आपके द्वार,
    मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये त्योहार।

  2. मां वरदान मत देना हमें,
    बस थोडा सा प्यार देना हमें,
    तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
    एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
    शारदीय नवरात्रि 2025 की बधाई

  3. आप और आप के परिवार को
    शारदीय नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनाएं
    मां अम्बे आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें !

Comments

Popular posts from this blog

माँ दुर्गा जी पर 20+ शायरी (Maa Durga Ji Shayari)

माता रानी शायरी: नई, बेस्ट और खूबसूरत इमेजेस के साथ | Mata Rani Shayari: New, best and with beautiful images

Mata Rani Latest Shayari, Status, and Quotes | माता रानी नवीनतम शायरी, स्थिति, और उद्धरण