नवरात्रि शुभकामना संदेश और शायरी | Navratri wishes messages and shayari
नवरात्रि शुभकामना संदेश और शायरी
शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां।
जय माता दी!सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।
जय माता दी!मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
खुशियां महके आपके घर-आंगन।
जय माता दी!मां तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं
चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं
बन के रौशनी तुम राह दिखा देना
मां शेरावाली मुझे अपने दरबार बुला लेना।
जय माता दी!या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।
जय माता दी!सारी दुनिया है जिनकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में
हम सभी हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं मां को श्रद्धा के फूल!
जय माता दी!मां लक्ष्मी का सिर पर हाथ हो
मां सरस्वती का हरदम साथ हो
गणेश जी का घर में निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आप सभी के जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
जय माता दी!शेर पर सवार होकर आईं मां अंबे
सभी के लिए लाईं खुशियों का वरदान
घर-घर में विराजी अंबे मां, सबकी जगदंबे मां।
जय माता दी!नव कल्पना नव ज्योत्सना नव शक्ति नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय माता दी!लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय माता दी!नव दीप जले, नव फूल खिले,
नित नई बहार मिले,
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर,
आपको मां दुर्गा का आशीर्वाद मिले।
जय माता दी!माता का पर्व आता है, हजारों खुशियां लाता है,
इस बार मां आपको वो सब दें,
जो आपका दिल चाहता है।
जय माता दी!मां अंबे, मां जगदंबे, मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी,
माता रानी आपकी हर मनोकामना पूरी करें।
जय माता दी!या देवी सर्वभूतेषु..शक्तिरूपेण संस्थिता:
नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै नमो नम:
चैत्र नवरात्रिकी हार्दिक शुभकामनाएं।
जय माता दी!जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां,
हैप्पी चैत्र नवरात्रि!
जय माता दी!ओम सर्वमंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी, नारायणी नमोस्तुते।
चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं!
जय माता दी!लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं!
जय माता दी!जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी, कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी।
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं!
जय माता दी!लाल रंग से सज़ा मां का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से मां आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको चैत्र नवरात्रि का त्यौहार!
जय माता दी!मां तू ही नारायणी, तू ही करता-धरता,
तेरे बिना क्या होता अपना,
अपनी चमक से खुशियों से भर दे संसार,
पहले न सही इस बार देदे अपना पूरा आर्शिवाद।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
माता रानी के जयकारों से गूंजे हर द्वार
इस नवरात्रि के पावन पर्व पर सभी को शुभकामनाएं और मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त हो। जय माता दी!
Comments
Post a Comment