जय माता रानी Shayari in Hindi | Mata Rani, Jay Mata Di Quotes Status in Hindi
जय माता रानी Shayari in Hindi | Mata Rani, Jay Mata Di Quotes Status in Hindi
हिंदू धर्म में माता रानी का बहुत ही महत्व है। इन्हें हम कई नामों से जानते और पूजते हैं, जैसे कि शेरों वाली देवी, मां दुर्गा, मां जगदंबा, मां वैष्णो देवी आदि। आज के इस लेख में आपको माता रानी की बहुत ही सुंदर और भावपूर्ण शायरियां, स्टेटस और कोट्स प्रस्तुत किए गए हैं। यह शायरियां न केवल आपके दिल को छू लेंगी, बल्कि इन्हें आप सोशल मीडिया जैसे Facebook और Instagram पर भी साझा कर सकते हैं। मैं माता रानी से प्रार्थना करता हूं कि वह आपकी हर मनोकामना पूरी करें और आपके जीवन में खुशियां लाएं।
Mata Rani Shayari
चलो फिर से हौले से मुस्कुराते हैं,
माता शेरों वाली की भक्ति में मन को लगाते हैं।
बड़ी बरकत है माता रानी की भक्ति में,
जब से की है, कोई दुःख-दर्द ही नहीं होता!!
सुनो, ये बादल जब भी बरसता है,
मन माता रानी के दर्शन को तरसता है।
Mata Rani Shayari in 2 Lines
मन उदास हो तो एक काम किया करो,
जय माता दी नाम ले लिया करो!!
जन्म से अब तक माता रानी और मेरे मां-बापू का आशीर्वाद ही है,
जो आज भी मेरे साथ है।
लोग पूछते हैं, इतने गम में भी खुश क्यों हो?
मैंने कहा, दुनिया साथ दे न दे, मेरी माता रानी तो मेरे साथ हैं। 🥀
भूल ना पाओगे माता रानी की भक्ति को तुम,
एक बार करके तो देखो।
नींद आए तो सो जाया करो,
ना आए तो माता रानी की भक्ति में खो जाया करो।
Mata Rani Shayari in Hindi
ये जो हम इतने खुशमिजाज हैं ना,
सब कमाल माता रानी की भक्ति का है।
मेरे सिर पर माता रानी का हाथ है,
अब सिर्फ माता रानी पर ही विश्वास है।
अगर करनी है, तो माता रानी की भक्ति कर,
बुराई करने से कुछ नहीं मिलता है।
आपके घर में धन की बरसात हो,
माता रानी का आशीर्वाद आपके साथ हो।
जय माता दी।
माता रानी का दरबार लगाता है,
हम सब भक्तों का बेड़ा पार।
हे माता रानी, वह एक आपका नाम है,
जो बनाता मेरा बिगड़ा काम है।
Mata Rani Shayari Status
सुबह-सुबह ले माता रानी का नाम,
सिद्ध होंगे तुम्हारे सब काम।
सुकून की तलाश में हम माता रानी की भक्ति में निकले थे,
सुकून भी मिला और सफलता भी।
कभी सुबह, कभी शाम याद आती है,
माता रानी, तेरे दर्शन की याद आती है।
आज माता रानी की बात होने दो,
मुझे माता रानी की भक्ति में खो जाने दो।
माता रानी के दरबार के दर्शन कर लो,
दूर हो जाएंगे सारे दुख, बस एक बार माता रानी का नाम भज लो।
यहां-वहां की बात छोड़ो,
माता रानी की भक्ति से नाता जोड़ो।
दुःख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके घर में माता रानी का वास होता है।
मिल गई जिंदगी हसीन,
जब मैं हुआ माता रानी की भक्ति में लीन।
मां की भक्ति को उस मुकाम पर पहुंचा दूं,
आखिरी सांस तक हे माता रानी, मैं तेरा ही नाम लूं।
इस मतलबी दुनिया में,
सुकून माता रानी की भक्ति में मिलता है।
है माता रानी का साथ तो इंसानों के साथ का क्या करोगे?
जब तकलीफ देंगे ये इंसान, तब माता रानी को याद करोगे।
अभी बहुत उथल-पुथल मची है जिंदगी में,
भरोसा माता रानी पर अब भी है।
Mata Rani Quotes in Hindi
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल माता रानी का वंदन करते हैं।
इस उलझन भरी जिंदगी में,
मेरे सुकून का हर लम्हा माता रानी का दरबार है।
आता हूं माता रानी तेरे दर पे, अपना शीश झुकाने को;
1000 जन्म भी कम हैं मां, अहसान तेरा चुकाने को।
खौफ फैला देना नाम का, कोई पूछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है माता रानी का।
जब-जब हर दुआ मेरी खाली लौट आई,
तब-तब मुझे माता रानी की याद आई।
सुनो, आज थोड़ा मेरे बारे में भी सुन लो,
मैं माता रानी की भक्त हूं, यह तुमको भी बता दूं। 🥀
हम भी माता रानी के भक्त हैं, तान के सीना चलते हैं।
यह माता रानी का जंगल है, जहां शेर करते दंगल हैं।
बेइंतेहा दर्द से दूर, अब मुस्कुराने लगे हैं हम,
क्योंकि माता रानी की भक्ति करने लगे हैं हम।
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर मां काली का हाथ हो।
मुश्किलें जीवन की सारी टल जाएंगी,
तू माता रानी की भक्ति कर, मंजिल जरूर मिल जाएगी।
Mata Rani Status in Hindi
भजन मंडली साथ हो, माता रानी का नाम हो,
डरने की कोई बात नहीं, जब माता रानी पास हो।
झुकता नहीं मां काली का भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा मां काली के आगे।
तिलकधारी सब पे भारी,
माता रानी के भक्त, यही पहचान हमारी।
मेरी दुनिया में इतनी जो शोहरत है,
मेरी माता रानी की बदौलत है।
मेरे लिए तो मेरी माता रानी ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
अब नहीं है भरोसा इंसानों पर,
भरोसा है तो सिर्फ माता शेरों वाली पर।
हजार महफिलें हैं, लाख मेले हैं,
पर हे माता रानी, जहां नहीं तुम, हम अकेले ही अकेले हैं।
भटकना भी मुझे मंजूर है,
हां, मगर शर्त है, वो गलियां माता रानी के द्वार तक जाएं।
कोई ख्वाहिश किसी की अधूरी न रहे,
माता रानी, आप सबकी ख्वाहिश जरूर पूरी करें।
जय माता दी।
Comments
Post a Comment